अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा 2
तू वो खुदा नहीं ,
मुझको दर्द देकर
खुश हो जाये।
तू वो पिता नहीं ,
मुझको आंसू देकर ,
चैन से सो जाये।
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा 2
की में खुश हूं तो ,
तू खुश होता है ,
मैं भी रोउं तो तू भी रोता है।
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा 2
चौट मुझको लगे ,
दर्द तुझको होता है
मेरे आंसू के पहले ,
तेरा आंसू बहता है
मेरे आंसू के पहले ,
तेरा आंसू बहता है
हाथो को थामकर ,
मुझको चलता है
अपनी बाहों में ,
मुझको उठाता है
अपनी बाहों में ,
हरदम उठाता है
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा 2
आवाज दूं , तू दोड़ा आता है
सांस लेने के पहले ,तू हाजिर होता है
सांस लेने के पहले ,तू हाजिर होता है
ढाल बनकर मेरी ,रक्षा तू करता है
अपनी निगाहों में हरदम तू रखता है
अपनी पनाह में हरदम तू रखता है
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा 4
अगर आप कोई गलती देखें तो कृपया व्हाट्सएप पर मैसेज कीजिए।
Tu Woh Khuda Nahi
Mujhko Dard Dekar
Khush Ho Jaye
Tu Woh Pita Nahi Mujhko Aansu
Dekar Chain Se So Jaayein
Abba Khuda Tu Hai Mera
Abba Pita Tu Hai Mera 2
Ke Main Khush Ho Toh
Tu Khush Hota Hai
Main Bhi Rou Toh Tu Bhi Rota Hai
Abba Khuda ……
Chot Mujhko Lage Dard Tujko Hota Hai
Mere Aansu Ke Pehle Tera Aansu Behta Hai
Mere Aansu Ke Pehle Tera Aansu Behta Hai
Haatho Ko Tham Kar Mujhko Chalata Hai
Apni Baahon Mein Mujhko Uthata Hai
Apni Baahon Mein Hardum Uthata Hai
Abba Khuda…..
Aawaz Du Toh Dauda Aata Hai
Saans Lene Ke Pehle Tu Hajir Hota Hai
Saans Lene Ke Pehle Tu Hajir Hota Hai
Dhaal Bankar Meri Raksha Tu Karta Hai
- Aapni Nigaahon Mein Hardum Tu Rakta Hai
Aapni Panoho Mein Hardum Tu Rakta Hai
Abba Pita. …..