SUSAMACHAR KENDRE A h,News आनन्द मनायें आओ आनन्द मनायें

आनन्द मनायें आओ आनन्द मनायें

1 आनन्द मनायें आओ आनन्द मनायें
यीशु राजा मेरा हो गया
इस सृष्टि का पालनहारा
मेरे हृदय का राजा हुआ।
आ आ आनन्द है परम आनन्द है
क्या यह मेरा सौभाग्य है
इस सृष्टि का पालनहारा
मेरे हृदय का राज हुआ
2 मेरे बालकपन से उसने मुझे चुन लिया
मैं था भटका और दूर हो गया
उसकी करूणा ने फिर भी नहीं छोड़ा
नया जीवन मुझे दे दिया।
3 मैं बना रहूँगा प्रेम में अपने प्रभु के
चाहे कोई भी बाघा पड़े
उसकी आज्ञा को नहीं भूलूंगा
जब तक उसका आना न हो।
4 प्यारा प्रभु आयेगा संग में मुझे ले लेगा
ताकि उसके साथ मैं रहूँ
मैं मगन रहूँगा उसकी संगति में
वहाँ आनन्द ही आनन्द है।

Related Post

पवित्र तू है पवित्र, पवित्र मेरे परमेश्वर Pavitra Tu hai Pavitraपवित्र तू है पवित्र, पवित्र मेरे परमेश्वर Pavitra Tu hai Pavitra

पवित्र तू है पवित्र, पवित्र मेरे परमेश्वर पवित्रा तू है पवित्रा, पवित्रा मेरे यीशु येसु मेरे, तू है महान येसु राजा तू सर्वशक्तिमान् येसु मेरे, तू है महान येसु राजा,