SUSAMACHAR KENDRE B h,News बादलों पर मेरा यीशु आने वाला है

बादलों पर मेरा यीशु आने वाला है

बादलों पर मेरा यीशु आने वाला है

महिमा में सर्ग दूत के संग आने वाला है.-2

एक दिन यीशु आएगा, न्याय करने आएगा-2

1. तेरी सेवा तेरा दिखावा काम ना आएगी

यह सब दुनियादारी तेरे साथ ना जाएगी-2

नाम की सेवा प्यारे तेरे काम ना आएगी-2

2. पहले खुद अपना क्रूस उठाओ तुम

प्रार्थना में प्रतिदिन जीवन बिताओ तुम-2

सेवा प्रभु की है व्यापार ना बनाना-2

3. पहचान के यीशु को, क्यूं तू भूल गया है

सेवा यीशु की करना क्यों भूल गया है-2

बक्त अभी भी है यीशु बुलाता है-2

एक दिन यीशु आएगा, न्याय करने आएगा-2

Related Post