SUSAMACHAR KENDRE D h,News दाएं न बाएं न मुड़ना, आगे ही आगे बढ़ना Dāean n bāean n mudnā, āge hī āge badnā

दाएं न बाएं न मुड़ना, आगे ही आगे बढ़ना Dāean n bāean n mudnā, āge hī āge badnā

दाएं न बाएं न मुड़ना, आगे ही आगे बढ़ना
येशु तुम्हारे संग है, संग संग उसके चलना ।

1.जो मार्ग तुम ने चुना है, मन तुम उसी पर लगाना,…….2.
येशु के आदर्श को, तुम पुरा करते रहना,
येशु तुम्हारे संग है, संग संग उसके चलना ।

2.अपनी समझ का सहारा, तुम कभी भी ना लेना…..
येशु की आज्ञाओं को, हृदय पटल पर लिखना,
येशु तुम्हारे संग है, संग संग उसके चलना ।

Dāean n bāean n muड़nā, āge hī āge baढ़nā
Yeshu tumhāre sanga hai, sanga sanga usake chalanā ।

1.Jo mārga tum ne chunā hai, man tum usī par lagānā,…….2.
Yeshu ke ādarsha ko, tum purā karate rahanā,
Yeshu tumhāre sanga hai, sanga sanga usake chalanā ।

2.Apanī samaz kā sahārā, tum kabhī bhī nā lenā…..
Yeshu kī ājnyāoan ko, hṛudaya paṭal par likhanā,
Yeshu tumhāre sanga hai, sanga sanga usake chalanā ।

Related Post

Stuti karu mai Yeshu Maharaja ki स्तुति करूं मैं यीशु महाराजा कीStuti karu mai Yeshu Maharaja ki स्तुति करूं मैं यीशु महाराजा की

स्तुति करूं मैं यीशु महाराजा की आदर के योग्य है प्रभु यीशु ही (2) महिमामय प्रभु तू, तेरी हो प्रशंसा मान और सम्मान, यीशु तुझको मिले (2) यीशु राजा मेरा