यहोवा का मैं दर्शन पाऊँ
जो है सर्व-सामर्थी प्रभु –(2)
करूँ मैं सजदा, और इबादत
पूरे दिल से यीशु तेरे हुज़ूर –(2)
1.
हज़ारों भेड़ों का भेंट,
प्रभु ने नहीं है माँगा,
बहमूल्य चीज़ों का अर्पण,
प्रभु ने नहीं है चाहा –(2)
करूँ मैं सजदा…
2.
मेरे पापों के खातिर,
कुर्बान हुए यीशु
जीवन जो पाया मैंने,
बदले में क्या दे सकूं –(2)
करूँ मैं सजदा…
3.
तेरी आत्मा और सच्चाई से,
भर दे यीशु तू मुझे
मार्ग, सत्य, जीवन है तू,
होता मैं हवाले तेरे –(2)
करूँ मैं सजदा…