रुख तूफानों के भी….. 2
देता आज वो मोड़ है
यहोवा मेरा जोर है… 2
यहोवा मेरी ताक़त है
यहोवा मेरा जोर है
देता मुझे कूवत देता….. 2
न होने दे कमजोर है
यहोवा मेरा जोर है….2
यहोवा मेरी ताक़त है
यहोवा मेरा जोर है
1)
वो निर्बल का बल है, कमजोरों कीचट्टान
वो निर्बल को देता, बुद्धि और ज्ञान
रखूँगा सदा उसका भय
यहोवा मेरा जोर ह, यहोवा मेरी ताक़त है
यहोवा मेरा जोर है
2)
ऊकाबो के जैसे, वह मुझे उड़ाता है
रूहे पाक मुझे, ऊँचा ले जाता है
हाथों में तेरे डोर है,
यहोवा मेरा जोर है, यहोवा मेरी ताक़त है
यहोवा मेरा जोर है
3)
सियोन के पर्वत सा, वो मुझको देता बना
विरोधी शैतान भी, सके न मुझको हिला
देता वह मुझको चैन
यहोवा मेरा जोर है, यहोवा मेरी ताक़त है
यहोवा मेरा जोर है
यहोवा मेरी ताक़त है, यहोवा मेरा जोर है